RAJASTHAN GK TEST-12 (राजस्थान सामान्य ज्ञान) महत्वपूर्ण प्रशन राजस्थान की सभी प्रतियोगिता परीक्षा हेतु
RAJASTHAN GK TEST-11 राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी
RAJASTHAN GK TEST-12 (सम्पूर्ण राजस्थान सार) राजस्थान सामान्य ज्ञान सभी प्रकार की प्रतियोगीता परीक्षा की दृष्टि से राजस्थान सामान्य ज्ञान बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में 20 बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “RAJASTHAN GK TEST-12” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, High court एलडीसी, RPSC Exams, LDC, Police आदि। इस खंड में हम हिंदी में इतिहास के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें।
1/10 राज्य की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब हुई ?24 जून 1978198019701960
2/10 अब तक राजस्थान की कितनी औद्योगिक नीतियां घोषित किए जा चुके हैं ?2345
3/10 चतुर्थ औद्योगिक नीति 4 जून 1998 को घोषित की गई , जिसमें बल दिया गया ?एकल विकास परसमूहों के विकास परअन्तर्राष्ट्रीय संबंधों परउक्त में से कोई नहीं4/10 राज्य की नई औद्योगिक नीति 2019 में “सिमेरिक हब” स्थापित करने का प्रावधान किन जिलों के लिए है ?अजमेरबीकानेरबाड़मेरउपर्युक्त सभी
5/10 औद्योगिक नीति 2019 में किसे सीजनल उद्योग का दर्जा प्रदान किया गया ?कोल्ड स्टोरेजM S M E एक्टराज उद्योग मित्रकोई नहीं
6/10 राजस्थान औद्योगिक विकास नीति 2019 जारी की गई ?10 दिसंबर 201919 दिसंबर 202010 दिसंबर 202019 दिसंबर 2019
7/10 राज्य का पहला मेगा फूड पार्क कहां स्थापित किया गया है ?.मुहाना जयपुरअनूपगढ़ श्रीगंगानगरझालावाड़रुपनगढ़ अजमेर
8/10 राजस्थान में औद्योगिक क्षेत्रों के आधारभूत सुविधाओं का विकास करने के लिए निम्न में से कौन सी संस्था जिम्मेदार है ?राजस्थान वित्त निगमराजसीकोजिला उद्योग केंद्ररीको9/10 राजस्थान में सीमेंट उत्पादन में प्रमुख जिलें हैं ?बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, सिरोही ,उदयपुरचित्तौड़गढ़ , उदयपुर , प्रतापगढ़ ,बांसवाड़ासिरोही , कोटा , डूंगरपुर, बांसवाड़ाकोटा ,बूंदी ,टोंक , भीलवाड़ा
10/10 निम्न में से किस औद्योगिक क्षेत्र को जापानी जॉन के नाम से जाना जाता है ?सीतापुराबोरानाडानीमराणाखुश खेड़ा Result:
RAJASTHAN GK TEST-12 के माध्यम से राजस्थान सामन्य ज्ञान के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.
यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद
Telegram group join karne ke liye click kare
महाजनपद काल टेस्ट के लिए क्लिक करे
राजस्थान में पशु संपदा