राजस्थान कला एवं संस्कृति के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए

 
 

राजस्थान कला एवं संस्कृति भाग-2 के महत्त्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए उपयोगी प्रश्न


राजस्थान कला एवं संस्कृति भाग-2 के महत्वपूर्ण प्रश्न ( रीट एवं सेकंड ग्रेड प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी MCQ) for Second Grade and REET 2022 Important Questions for Rajasthan Exams 2022 

यहां पर आपको राजस्थान कला एवं संस्कृति भाग-2 के महत्वपूर्ण प्रश्न ( रीट एवं सेकंड ग्रेड प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी MCQ)  से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न टेस्ट रूप में उपलब्ध करवाए जा रहे है, यह प्रश्न आपके REET,  CTET, Gram Sewak, patwari, LDC, RPSC, RBSE REET, Second Grade Teacher Exam. जैसी  प्रतियोगिता परीक्षा में उपयोगी साबित होंगे

यहाँ पर उपलब्ध कराए गए प्रश्न भारत के इतिहास केराजस्थान कला एवं संस्कृति भाग-2 से संबंधित टॉपिक से लिए गए हैं जो  आपसे आशा करते हैं कि आप इन प्रश्नों का अच्छी तरीके से अभ्यास कर पाएंगे और अपनी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी अच्छी तरीके से जारी रख सकेंगे । 

राजस्थान कला एवं संस्कृति भाग-2
1/20 गोगाजी की मृत्यु अपने चचेरे भाई अर्जुन-सर्जुन से भूमि विवाद पर युद्ध करते हुए हुई थी यह विवरण किस प्रशस्ति में मिलता है?कुम्भलगढ़ प्रशस्तिकीर्ति स्तम्भ प्रशस्तिबिजोलिया शिलालेखरणकपुर जैन प्रशस्ति


2/20 रामदेवजी द्वारा दिखाये गये चमत्कारों की संख्या थी?121314153/20 मेवाड़ के किस शासक द्वारा देवनारायण जी के मंदिर का निर्माण देवकी डुंगरी चितौड़ पर करवाया गया ?राणा कुम्भाराणा सांगाराणा उदयसिंहराणा अमरसिंह प्रथम


4/20 कुण्डा पंथ के संस्थापक थे ?तल्लीनाथमल्लीनाथभैरवनाथकुंपानाथ5/20 कौनसा लोक देवता बांई ओर झुकी पाग के लिए प्रसिद्ध है ?तेजाजीहरबूजीदेवनारायण जीपाबूजी6/20 राजस्थानी लोक साहित्य में सबसे लम्बा गीत किस लोक देवी का है ?जीण माताकरणी माताज्वाला माताकैला देवी7/20 कुण्डा पंथ का संबंध है ?डामोर सेगरासियों सेसहरियाओं सेभीलों से


8/20 वल्लभ संप्रदाय में भगवान श्रीनाथ जी को आठ प्रकार का भोग लगाया जाता है जिनमें पाँचवे नंबर का भोग है?मंगलाग्वालराजभोगउत्थापन9/20 कलियुग का वाल्मिकी किसे कहते है ?हरिसिंहईसरदासहरिरामरामदास


10/20 सिंहथल बीकानेर की शाखा के संस्थापक थे ?हरिसिंहईसरदासहरिराम दासरामदास11/20 वीणा वाद्य यंत्र को अन्य नामों से जाना जाता है-वेणोतम्बूराचौताराउपरोक्त सभी


12/20 नफीरी या सुन्दरी के नाम से प्रसिद्ध सुषिर वाद्य यंत्र की आकृति होती है ?बांसुरी जैसीसिंघी जैसीचिलम जैसीसुरनई जैसी13/20 भीलो का सबसे प्रमुख वाद्य यंत्र है ?नगाड़ादमामामांदलकुंडी14/20 सर्वश्रेष्ठ वाद्य यंत्र होते है ?तत् वाद्यसुषिर वाद्यअवनद्ध वाद्यघन वाद्य


15/20 नाथपंथी साधुओं संन्यासियों द्वारा किस वाद्य यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?चिकाराजंतरइकतारादोतारा16/20 कागजी बर्तन प्रसिद्ध है ?कोटाअलवरभीलवाड़ाचितौड़17/20 जयपुर की प्रसिद्ध है -दरियाँमीनाकारीहाथी दांत की चुड़ियाँउपरोक्त सभी


18/20 बेवाण प्रसिद्ध है -बस्सी (चितौड़गढ़)चितौड़गढ़डुंगरपुरप्रतापगढ़19/20 टेराकोटा कला का मुख्य कलाकार कौन है ?कृष्णलालरामकुमारमोहनलालउपरोक्त सभी20/20 प्रथम महिला फड़ चित्रकार है -सीता जोशीगोतली जोशीगौरी जोशीपार्वती जोशी


Result:

राजस्थान कला एवं संस्कृति भाग-2  के प्रश्नों के माध्यम से भारत के इतिहास   के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे. 


टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े


Raj GK Test 20 क्लिक करे फ्री टेस्ट के लिए


Raj GK Test 18 क्लिक करे फ्री टेस्ट के लिए


Leave a Comment