संसद, राज्यसभा, लोकसभा से संबंधित सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

संसद राज्यसभा लोकसभा से संबंधित  महत्वपूर्ण प्रश्न 

संसद राज्यसभा लोकसभा [संसद राज्यसभा लोकसभा के महत्वपूर्ण प्रश्न] परीक्षा की दृष्टि से संसद राज्यसभा लोकसभा (संसद राज्यसभा लोकसभा) का बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में 35 बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान  द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न “संसद राज्यसभा लोकसभा” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे। यूपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग, राज्य पीएससी, सीडीएस, एनडीए, एसएससी सीजीएल, एसएससी सीएचएसएल, पटवारी, संविदा, पुलिस, एसआई, सीटीईटी, टीईटी, सेना, मैट, क्लैट, निफ्ट, आईबीपीएस पीओ, आईबीपीएस क्लर्क, सीईटी, व्यापम आदि। किसी भी परीक्षा को क्रैक करने के लिए सामान्य ज्ञान या सामान्य ज्ञान बहुत महत्वपूर्ण खंड है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का हिंदी में प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट का अभ्यास करें। जीके राजस्थान  से अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें।

संसद राज्यसभा लोकसभा-

 राष्ट्रपति शासन की अधिकतम अवधि है

  1. 6 वर्ष
  2. 5 वर्ष
  3. 1 वर्ष
  4. 3 वर्ष

Answer-D

  सशस्त्र विद्रोह शब्द का प्रयोग वर्तमान में किस संविधान संशोधन के अंतर्गत किया गया

  1. 41 वां संविधान संशोधन
  2. 44 वा संविधान संशोधन
  3. 71 वां संविधान संशोधन
  4. 42वां संविधान संशोधन

Answer-B

  भारत के पहले राष्ट्रपति जो दो बार निर्वाचित हुए

  1. डॉ राजेंद्र प्रसाद
  2. प्रणव मुखर्जी
  3. डॉ जाकिर हुसैन
  4. प्रतिभा पाटिल

Answer-A

  प्रधानमंत्री का यह कर्तव्य है कि वह राष्ट्रपति द्वारा मांगी गई सभी सूचनाएं उसे प्रदान करें

  1. अनुच्छेद 78
  2. अनुच्छेद 75
  3. निमन में से कोई नहीं
  4. अनुच्छेद 80

Answer-A

  भारत के एकमात्र राष्ट्रपति जो निर्विरोध राष्ट्रपति बने

  1. रामनाथ कोविंद
  2. अब्दुल कलाम
  3. शंकर दयाल शर्मा
  4. नीलम संजीव रेड्डी

Answer-D

  मंत्रिमंडल व्यवहार में किसके प्रति उत्तरदाई होती है

  1. लोकसभा
  2. प्रधानमंत्री
  3. राष्ट्रपति
  4. राज्यसभा

Answer-A

 मत देने का अधिकार है?  

  1. सभी व्यस्क नागरिकों को
  2. पढ़े लिखे को
  3. अमीर को
  4. पुरुष को

Answer-A

संसद राज्यसभा लोकसभा

  संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य सूची के किसी विषय को राष्ट्रीय महत्व का विषय घोषित कर सकती हैं?

  1. अनुच्छेद 248
  2. अनुच्छेद 350
  3. अनुच्छेद 312
  4. अनुच्छेद 249

Answer-D

 निमन में से संसद का अंग नहीं है?

  1. राज्यपाल
  2. राज्यसभा
  3. राष्ट्रपति
  4. राज्यसभा

Answer-A

  उपराष्ट्रपति के स्त्रोत लिए गए हैं ?

  1. अमेरिका
  2. कनाडा
  3. जापान
  4. इंग्लैंड

Answer-A

  प्रणब मुखर्जी का संबंध है?

  1. पश्चिम बंगाल
  2. कर्नाटका
  3. महाराष्ट्र
  4. बिहार

Answer-A

  उपराष्ट्रपति सदस्य होता है?

  1. लोकसभा व राज्यसभा दोनों का
  2. लोकसभा का
  3. राज्यसभा का
  4. संसद

Answer-C

  क्या राष्ट्रपति शासन की न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है ?

  1. हां
  2. कभी कबार
  3. कोई नहीं
  4. नहीं

Answer-A

  राजस्थान विधानसभा भवन का उद्घाटन 6 नवंबर 2001 को किस राष्ट्रपति के द्वारा किया गया?

  1. अब्दुल कलाम
  2. शंकर दयाल शर्मा
  3. डॉ राजेंद्र प्रसाद
  4. के आर नारायण

Answer-D

  राष्ट्रपति शासन की अधिकतम अवधि है?  

  1. 6 वर्ष
  2. 1 वर्ष
  3. 5 वर्ष
  4. 3 वर्ष

Answer-D

  हमारी भारतीय संसद प्रणाली किस मॉडल पर आधारित है ?

  1. जापान
  2. इंग्लैंड
  3. अमेरिका
  4. ब्रिटिश

Answer-D

  संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को क्षमादान का अधिकार प्रदान करता है?  

  1. अनुच्छेद 70
  2. अनुच्छेद 72
  3. अनुच्छेद 71
  4. अनुच्छेद 75

Answer-B

  भारतीय शासन व्यवस्था का हृदय कहा जाता है?

  1. मंत्री परिषद
  2. प्रधानमंत्री
  3. मंत्रिमंडल
  4. राष्ट्रपति

Answer-C

  किस अनुच्छेद के अनुसार धन विधेयक लोकसभा में ही प्रस्तावित किए जाते हैं राज्यसभा में नहीं?

  1. अनुच्छेद 110
  2. अनुच्छेद 109
  3. 111
  4. 112

Answer-B

  कैबिनेट मंत्री वह राज्य मंत्री और उप मंत्री शामिल होते हैं ?

  1. मंत्रिमंडल
  2. मंत्री परिषद
  3. दोनों
  4. प्रधानमंत्री

Answer-B

  क्या राष्ट्रपति शासन की न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है?

  1. हां
  2. कभी कबार
  3. कोई नहीं
  4. नहीं

Answer-A

  संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य सभा अपने दो तिहाई बहुमत से प्रस्ताव पारित कर नई अखिल भारतीय सेवाएं स्थापित करने का अधिकार केंद्र सरकार को दे सकती है?  

  1. अनुच्छेद 318
  2. अनुच्छेद 312
  3. अनुच्छेद 330
  4. अनुच्छेद 315

Answer-B

  प्रधानमंत्री होता है?

  1. मनोनीत
  2. नियुक्त
  3. निर्वाचित
  4. कोई नहीं

Answer-B

  किस राष्ट्रपति के समय भारतीय डाक भतार संशोधन अधिनियम 1956 पर वीटो शक्ति का प्रयोग किया?

  1. शंकर दयाल शर्मा
  2. ज्ञानी जैल सिंह
  3. अब्दुल कलाम
  4. डॉ राजेंद्र प्रसाद

Answer-B

जेबी निषेधाधिकार या पॉकेट वीटो का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया?

  1. भीमराव अंबेडकर
  2. पंडित जवाहरलाल नेहरू
  3. राजेंद्र प्रसाद
  4. ज्ञानी जैल सिंह

Answer-D

  राजस्थान में राष्ट्रपति शासन कितनी बार लगा चुका है?

  1. 6 बार
  2. तीन बार
  3. चार बार
  4. 5 बार

Answer-C

  राष्ट्रपति कितनी तरह के आपातकाल की घोषणा कर सकता है?

  1. 4
  2. 2
  3. 5
  4. 3

Answer-D

  संविधान के अनुसार राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार होने के लिए आवश्यक है कि-

  1. उस की न्यूनतम आयु 35 वर्ष हो
  2. वह भारत का नागरिक हो
  3. वह लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता रखता हो.
  4. उपयुक्त सभी

Answer-D

व्यावहारिक तौर पर राष्ट्रपति की समस्त शक्तियों का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है?  

  1. प्रधानमंत्री
  2. सभी
  3. मंत्रिमंडल
  4. मंत्री परिषद

Answer-C

  राष्ट्र राष्ट्रपति के चुनाव में दिल्ली v  पांडिचेरी को किस संविधान संशोधन के अंतर्गत शामिल कर लिया गया ?

  1. 70 संविधान संशोधन
  2. 44 वा संविधान संशोधन
  3. 42वां संविधान संशोधन
  4. 72संविधान संशोधन

Answer-A

 किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति संसद के समक्ष संघ का वार्षिक आयव्यय का विवरण प्रस्तुत करता है?  

  1. अनुच्छेद 113
  2. अनुच्छेद 112
  3. अनुच्छेद 115
  4. अनुच्छेद 114

Answer-B

  मंत्रियों के प्रकार होते हैं ?

  1. 3
  2. 5
  3. 2
  4. 4

Answer-A

  संघात्मक व्यवस्था की विशेषता है ?

  1. शक्तियों का केंद्रीय करना
  2. न्यायालय की स्वतंत्रता का अभाव
  3. सर्वाधिकार वादी सासन
  4. शक्तियों का विभाजन

Answer-D

  सरकार वह अभिकरण या मशीन है जिसके द्वारा राज्य की नीतियां निर्धारित की जाती है सामान्य मामलों को नियमित किया जाता है तथा सामान्य हितों को उन्नत किया जाता है सरकार की यह परिभाषा किसने दी?  

  1. गार्नर
  2. निमन में से कोई नहीं
  3. के एम मुंशी
  4. न्यायाधीश हेगड़े

Answer-A

   सर्वप्रथम राष्ट्रपति शासन कब लगा व कहां लगा

  1. कर्नाटक 1951
  2. पंजाब 1971
  3. राजस्थान 1952
  4. पंजाब 1951

Answer-D

  किस संविधान संशोधन के द्वारा सार्वभौमिक मताधिकार की आयु 21 हटाकर  18 वर्ष कर दी गई?

  1. 44 वा संविधान संशोधन
  2. 61 वा संविधान संशोधन
  3. 76 संविधान संशोधन
  4. 71 वां संविधान संशोधन

Answer-B

  राज्यो मैं सवैधानिक तंत्र की विफलता होने पर किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति शासन लगता है?

  1. अनुच्छेद 352
  2. अनुच्छेद 351
  3. अनुच्छेद 356
  4. अनुच्छेद 360

Answer-C

  भारत में मंत्री परिषद किसके प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदाई होती है?

  1. प्रधानमंत्री
  2. राज्यसभा
  3. राष्ट्रपति
  4. लोकसभा

Answer-D

 अब तक कितनी बार लोकसभा कुछ समय पूर्व भंग किया जा चुका है?

  1. 9
  2. 8
  3. 12
  4. 10

Answer-A

 

Our Test Series- 

Free Psychology Important Questions For Rajasthan 2nd and 1st Grade Teacher Exams

Free Rajasthan GK Questions For Rajasthan 2nd and 1st Grade Teacher Exams

Free Rajasthan GK Questions For Rajasthan 2nd and 1st Grade Teacher Exams

Free Psychology Important Questions For Rajasthan 2nd and 1st Grade Teacher Exams

Free Rajasthan GK Questions For Rajasthan 2nd and 1st Grade Teacher Exams

Online Rajasthan Gk Test-9 In Hindi For All Rajasthan Competition Exams.

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करे –  CLICK HERE

Leave a Comment